A cylinder filled truck collided with an unknown vehicle, Many cylinders torn, national highway jammed– News18 Hindi

चंद्रशेखर शर्मा
अजमेर. राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ से बड़ी खबर आ रही है. किशनगढ़ के निकट दांतरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सिलेंडर से भरे ट्रक की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हुई है. इससे ट्रक में भरे सिलेंडरों में लगातार विस्फोट हो रहे हैं. आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही हैं. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया है. पुलिस ने एक तरफ से यातायात पूरी तरह से रोक दिया है. इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. मौके पर बचाव राहत पहुंचाई जा रही है.
सड़क के दोनों तरफ लगा जाम
हादसे के बाद लगातार सिलेंडर फटने के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर पहले से ही ट्रैफिक रोक दिया. इसके बाद जयपुर की तरफ से आने वाले वाहनों का कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. ऐसा ही कुछ हाल उदयपुर की तरफ से आने वाले वाहनों का भी दिखा. वहीं लगातार सिलेंडरों में विस्फोट होने के चलते घटना स्थल के पास पहुंचना भी पुलिस और फायर ब्रिगेड के लिए मुश्किल हो रहा है.
फिलहाल हताहतों की सूचना नहीं
हादसे में फिलहाल कितने लोग हताहत हुए हैं इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है. आग और विस्फोटों की भयानक स्थिति के चलते ट्रक तक किसी का भी पहुचना मुश्किल हो रहा है. वहीं हाईवे के किनारे स्थित ढाबों और कुछ घरों को भी ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने खाली करवा लिया है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण ट्रक अनियंत्रित हुआ जिसके बाद वो एक वाहन से जा टकराया. जिसके बाद देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई और सिलेंडरों का फटना शुरू हो गया. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ ही अग्निशमन दल की कई गाड़ियां हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.