लड़की भगाने का मामला, विधायक बालमुकंदाचार्य के पहुंचे कमिश्नर के पस हिन्दू संगठन, जांच बदली

निराला समाज जयपुर।

बिन्दायका इलाके में लड़की भगाने के मामले में बुधवार को हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य के साथ कमिश्नरेट पहुंचे, जहां पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से मिलकर स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर नाराजगी जताई। लोगों ने कमिश्नर से मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से करवाने की मांग की। इस पर कमिश्नर ने तुरंत ही जांच बदलकर वैशाली नगर एसीपी आलोक गौतम को दे दी। लोगों ने मामले में लव जिहाद का आरोप लगाया है।
इस संबंध में लड़की के भाई की तरफ से बिन्दायका थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया कि 11 जून को चित्तौडगढ़ निवासी फिरोज खान उनकी बहन को ब्लैकमेल कर भगा ले गया। इधर पुलिस का दावा है कि एफआईआर दर्ज होते ही रात तक लड़की की तलाश करके थाने ले आए थे, जहां पर मां-पिता से मिलवाकर काउंसलिंग करवाई जा चुकी है। इस मौके पर फाइट फॉर राइट से सुनील उदेइया व परशुराम सेना से अनिल चतुर्वेदी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।