ये वो गुजराती है जिसके पास… ईशांत के इतना कहते ही बॉलर ने अगली ही गेंद पर चटकाया विकेट, सिद्धू की छूटी हंसी
हाइलाइट्स
अक्षर पटेल ने पावरप्ले में की गेंदबाजी ईशांत शर्मा ने इस गेंदबाज की जमकर सराहना की
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की है. ईशांत इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री कर रहे हैं. भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच जारी सुपर 8 मैच में ईशांत ने अक्षर के लिए एक ऐसी बात कही जिसके बाद कॉमेंट्री बॉक्स में उनके साथ बैठे नवजोत सिंह सिद्धू अपनी हंसी नहीं रोक पाए. ईशांत ने जैसे ही अक्षर पटेल की तारीफ की, उधर गुजरात के इस ऑलराउंडर ने अगली ही गेंद पर विकेट लेकर खुद को बेहतर साबित किया. अक्षर ने पहले बल्लेबाजी में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके बाद उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ मैच में चौथे ओवर में अक्षर पटेल (Akshar Patel) को गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया. पावरप्ले में अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए लाए जाने पर कॉमेंट्री बॉक्स में भी इसकी चर्चा होने लगी. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अक्षर को देखते ही उनकी तारीफों के पूल बांधने लगे. ईशांत ने कहा कि ये वो गुजराती है जिसके पास दिल्ली वाला दिमाग है. इसके बाद ईशांत के बगल में बैठे नवजोत सिंह सिद्धू की हंसी छूट गई. सिद्धू ने ईशांत को फिर से इसे दोहराने के लिए कहा. ईशांत ने जैसे ही यह दोहराया, अक्षर ने इब्राहिम जादरान को रोहित के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा मॉन्स्टर सिक्स, तूफानी गेंदबाज को नहीं हुआ यकीन, विराट कोहली ने पकड़ लिया माथा
अक्षर पटेल ने एक ओवर मेडन डालाअक्षर पटेल ने अपने शुरुआती 3 ओवर के स्पैल में एक ओवर मेडन रखते हुए 15 रन खर्च कर एक विकेट लिया. उन्होंने इससे पहले बल्लेबाजी में भी कमाल किया. अक्षर ने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए जिसमें 2 चौके शामिल थे. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया.
सूर्या ने 27 गेंदों पर जड़ा अर्धशतकबारबाडोस में खेले जा रहे इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार ने 28 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली. उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (32 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 37 गेंद में 60 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. विराट कोहली (24) और ऋषभ पंत (20) ने भी उपयोगी पारियां खेली. भारत ने आखिरी 6 ओवर में 66 रन बनाए.
Tags: Axar patel, Icc T20 world cup, Ishant Sharma, Navjot singh sidhu
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 22:55 IST