कई सालों से बंद था टूटा-फूटा घर, अचानक आने-जाने लगे अनजान लोग, दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश!
भारत में आज के समय में युवाओं के अंदर नशे की लत देखने को मिल रही है. पहले लोग शराब या सिगरेट का नशा करते थे. इसके अलावा गुटका या बीड़ी का सेवन ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलता था. लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे दुनिया आधुनिक होने लगी, वैसे ही नशे का तरीका भी बदलता जा रहा है. पहले नशे के जिन साधनों का इस्तेमाल रईस बाप की औलादों को करते देखा जाता था, अब वो ड्रग्स आम लोगों के पास भी आसानी से पहुंच रहा है.
दुनिया में कई तरह के ड्रग्स अवेलेबल हैं. हेरोइन से लेकर चरस-गांजा, स्मैक आदि अब नशेड़ियों की पहुंच में आसानी से आ जाती है. पहले इस मामले में पंजाब का नाम सबसे ऊपर आता था. इस राज्य में ड्रग्स के नशे करते युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी. लेकिन अब समय के साथ बाकी राज्यों में भी ड्रगिस्ट की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर जयपुर का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक खंडहरनुमा घर के अंदर जो दिखा, उसने सबको हैरान कर दिया.
हजारो नशे के इंजेक्शंस बरामदवायरल हो रहा ये वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है. इसमें एक घर जो काफी सालों से बंद था, उसके अंदर का नजारा दिखाया गया. इस घर के अंदर कई सालों से कोई नहीं गया था. जब अचानक इसका दरवाजा खोला गया तो लोग हैरान रह गए. अंदर नशे के कई इंजेक्शन मिले. सबसे हैरानी की बात ये है कि सारे इंजेक्शन इस्तेमाल किये हुए थे. यानी इस घर का इस्तेमाल लंबे समय से नशे के अड्डे के तौर पर किया जा रहा था.