Entertainment
1-2 नहीं, दिन की 60 सिगरेट पीते थे नाना पाटेकर, अपने ही बेटे से क्यों हो गई थी नफरत? हुई मौत तो लगा था सदमा!
01
नई दिल्ली. कहते हैं एक मां और पिता को अपना बच्चा कभी बुरा नहीं लगता. फिर चाहे को वो गौरा हो या सांवला. पढ़ाई में बहुत तेज हो या फिसड्डी. लेकिन, अग्निसाक्षी, क्रांतिवीर और तिरंगा जैसी धांसू फिल्मों में नजर आने वाले दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर को अपने ही बेटे से नफरत हो गई थी. अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम बात करने वाले नाना पाटेकर ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े उन कड़वे सच को बयां किया, जिसको लोग जानते ही नहीं हैं. उन्होंने बताया कि शराब तो वह नहीं पीते थे, लेकिन सिगरेट पीने की लत उन्हें भयंकर थी.