इस पक्षी के अंडे देते हैं कम ज्यादा बारिश के संकेत, ऐसे निर्धारित होती है यह अवधारणा-The eggs of this bird give indications of more or less rainfall, this is how this concept is determined
भीलवाड़ा – भीलवाड़ा में मानसून की दस्तक से पहले ही प्रकृति ने आगामी मानसून की अच्छी बारिश की संभावना का संकेत दे दिया हैं. इससे यह साफ हैं कि आने वाले 4 महीनों तक भीलवाड़ा सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में मानसून में अच्छी बारिश होने वाली हैं. ऐसे में किसान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र के मेफलियास गांव के खेतों में किसानों के द्वारा हकाई जुताई करते समय टिटहरी के अंडे दिखाई दिए. किसानों को जुताई करते समय टिटहरी के चार अंडे दिखाई दिए हैं. जिसमें से चारों अंडों का मुंह जमीन की ओर था. इससे पौराणिक परंपरा के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले मानसून में अच्छी बारिश होने वाली हैं.
किसान प्रकाश गुर्जर ने कहा कि पौराणिक परंपरा और गांव के बड़े बुजुर्गों के अनुसार माना जाता है कि टिटहरी के अंडे देने का संबंध मौसम से कई वर्षों से जुड़ा हुआ है टिटहरी यदि ऊंचे स्थान पर अंडे रखती है तो तेज बारिश होगी और निचले स्थान पर अंडे दे तो कम बारिश होती है यदि अंडों की संख्या तीन या चार हो तो उसका अनुमान लगाया जाता है की बारिश 3 माह या 4 माह तक होगी समतल स्थान पर रखे होने पर सूखा पडने का अनुमान लगाया जाता है.
काफी कम दिखाई देते हैं टिटहरी के अंडेटिटहरी के अंडों से 18 से 20 दिन के अंदर बच्चे निकल आते हैं. नर एवं मादा टिटहरी मिलकर दिन-रात अपने अंडों की रक्षा करते हैं टिटहरी चौकन्ना पक्षी है जो अपने पास आने वाले किसी भी जीव जंतु मनुष्य को देखकर तीखा शोर करती है माना जा रहा है कि इस बार मौसम तय समय से पहले आ सकता है. खाली पड़े खेतों में जमीन की इकाई जुताई करने से हानिकारक कीड़े मकोड़े नष्ट हो जाते हैं खरपतवार भी कम होती है क्योंकि जमीन में नीचे की मिट्टी ऊपर आ जाती है और ऊपर की मिट्टी नीचे चली जाती है इससे किसानों को उपज में लाभ होगा तो इस प्रकार खेतों में टिटहरी नामक पक्षी के अंडे दिखाई देने पर किसानों को इस बार अच्छी बारिश होने के संकेत मिले हैं.
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 21:57 IST