Tech

महंगा सब्सक्रिप्शन क्यों लेना जब इस जुगाड़ से ही मुफ्त मिल जाएगा Netflix! जिसने जाना तुरंत लिया फायदा – How to get free subscription of netflix amazon prime at no cost with this simple way get lot of benefits

जब से OTT का दौर आया है तब से लोगों ने टीवी देखना काफी कम कर दिया है. ज़्यादातर लोग अब फोन पर ही अपनी पसंदीदा फिल्में, टीवी शोज़, वेब सीरीज़ का आनंद ले लेते हैं. नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, सोनीLiv, डिज़्नी+ हॉट्स्टार जैसे सभी OTT प्लैटफॉर्स अपने ग्राहकों से मंथली, सालाना प्लान के ज़रिए मोटी रकम वसूलते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि महंगी कीमत के चलते कुछ लोग फिल्में या कोई वेब सीरीज़ इंटरनेट से डाउनलोड करने का जुगाड़ तलाश करते हैं. कुछ लोगों को नेटफ्लिक्स की सीरीज़ काफी पसंद होती है, लेकिन वह उसे खरीद नहीं पाते हैं.

लेकिन हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाएगा. दरअसल जिस तरीके के बारे में हम बता रहे हैं वो रिचार्ज प्लान है. जियो और एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए कुछ ऐसे प्लान पेश करते हैं, जिससे आप मुफ्त में नेटफ्लिक्स का फायदा पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ड्राय क्लीनिंग पर नहीं खर्च होगा एक भी पैसा, घर पर कंबल चमकाने का ये है दुनिया का सबसे आसान तरीका!

Airtel 1,199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान:- इस मंथली प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. साथ ही डेटा के तौर पर इस प्लान के साथ कंपनी 150GB डेटा का फायदा दिया जा सकता है. खास बात ये है कि प्लान के साथ नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेज़न प्राइम और डिज़्नी+ Hotstar सब्सक्रिप्शन का फायदा दिया जाता है.

Airtel 1,499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान: इस प्लान के साथ ग्राहकों को 200GB डेटा मिलता है. साथ ही इसमें हर दिन 100SMS का बेनिफिट भी मिलता है. खास बात ये है कि इस प्लान के साथ यूज़र्स को नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन का फायदा दिया जाता है. इसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी दिया जाएगा.

Reliance Jio का 699 रुपये वाला प्लान:- रिलायंस जियो का 699 रुपये का पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 100GB डेटा, 3 अडिशनल सिम कनेक्शन, Netflix Basic सब्सक्रिप्शन, अमेज़न प्राइम मेंबरशिप और अडिशनल सिम वालों के लिए अडिशनल 5GB डेटा भी मिलेगा.

Reliance Jio 1,499 का पोस्टपेड प्लान:- रिलायंस जियो का 1,499 रुपये का पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 300GB डेटा, हर दिन 100 SMS, 500GB तक डेटा रोलओवर मिलता है. इसके अलावा प्लान में नेटफ्लिक्स (मोबाइल) और अमेज़न प्राइम मेंबरशिप का फायदा भी दिया जाता है.

Tags: Tech news, Tech news hindi

FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 06:57 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj