अक्षय कुमार की हीरोइन ने बॉलीवुड से क्यों काटी कन्नी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब, बोलीं- ‘जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं…’
नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन पिछले 13 सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. उन्होंने ‘हंगामा’, ‘धूम’, ‘दीवाने हुए पागल’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. रिमी सेन ने बताया कि उन्हें अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे. इस वजह से उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाने का फैसला किया. उन्होंने ये भी बताया कि अब वह किसी भी एक्टर के टच में नहीं हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, रिमी सेन ने कहा- ‘मैं कॉमेडी फिल्में कर-करके थक गई थी. मुझे खास रोल नहीं मिलते थे. मेरा सिर्फ फर्नीचर रोल होता था. कुछ ही फिल्मों में मुझे अच्छे रोल मिले हैं, जैसे कि हंगामा और जॉनी गद्दार. इसके बाद मुझे वैसा काम नहीं मिला, जो मैं करना चाहती थी.’
किसी भी एक्टर से कॉन्टैक्ट में नहीं हैं रिमी सेनरिमी सेन से पूछा गया कि अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और अजय देवगन जैसे ए-लिस्टर्स के साथ काम करने के बाद क्या वह अभी भी इंडस्ट्री के लोगों से संपर्क में हैं? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं नहीं हूं. मैं किसी से मदद नहीं मांग सकती हूं. जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं, मदद नहीं मिलती है. दूसरे लोग अपना फायदा क्यों नहीं देखेंगे? कोई किसी की मदद करने के लिए क्यों आगे आएगा?’