2 साल की मेहनत के बाद मोना सिंह को मिला था ‘जस्सी’ का रोल, देने पड़े थे 50 ऑडिशन – हिंदी
01
नई दिल्ली. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक, और अब ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर रहीं मशहूर एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) की हालिया फिल्म ‘मुंज्या (Munjya)’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म में मोना ने कमाल का किरदार निभाया है, जिस पर लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, न्यूज18 हिंदी से खास बातचीत में उन्होंने इस फिल्म और अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से शेयर किए. पहली बार जब ‘मुंज्या’ की कहानी सुनी तो कैसा लगा? इस सवाल का जवाब देते हुए मोना सिंह ने कहा, ‘मैं तो काफी उत्साहित हो गई थी फिल्म की कहानी सुनकर और महाराष्ट्र कोकण के बारे में मैंने पहले कभी सुना नहीं था. मुझे ये भी अच्छा लगा कि इस पर कोई रीजनल नहीं बल्कि मेन स्ट्रीम सिनेमा बन रही है. पिछले 20 सालों से मेरी बस यही सोच रही है कि मैं जो भी करूं हर शो में हर मूवी कुछ नया करूं.’