गाय-भैंस को खिलाएं ये देसी चारा, हो जाएगा कमाल, देंगी भरपूर दूध, पास नहीं फटकेंगी बीमारी
बीकानेर. गर्मी में इंसान तो क्या जानवर भी बेहाल हो गए हैं. इसका सीधा असर उनकी उत्पादन क्षमता पर पड़ता है. गाय-भैंस तो गर्मी में खाना पीना कर देती हैं और इसलिए दूध भी कम देती हैं. लेकिन बीकानेर के एक किसान ने इसकी तोड़ निकाल ली है. वो गायों को खली के साथ कुछ ऐसी पौष्टिक चीजें मिलाकर देता है जिससे गाय ज्यादा दूध देने लगती हैं.
गर्मी तेज होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है. इंसानों से लेकर जानवर भी इस गर्मी से बेहाल और बीमार हो जाते हैं. गाय और भैंस दूध कम देने लगती हैं. ऐसे में किसान और गोपालक काफी परेशान हो जाते हैं. बीकानेर के किसान और गोपालक इसके लिए देसी नुस्खा अपना रहे हैं. इससे गाय और भैंस ज्यादा दूध देंगी. नीम और खेजड़ी की छाल से बना पाउडर गायों के लिए रामबाण है.
चारे में मिलाएं ये रामबाण देसी पावडरगोपालक हीराराम झांब ने बताया खेजड़ी और नीम की छाल का पाउडर बनाया जाता है. अब ये दोनों पावडर 50-50 ग्राम बनाकर गायों के चारे में मिलाकर खिलाएं. ज्यादातर खेजड़ी और नीम की छाल का पाउडर चट्टे में मिलाकर गाय- भैंस को खिलाया जाता है. इससे वो ज्यादा दूध देने लगती हैं.
कमाल का है ये पावडरहीराराम ने बताया खेजड़ी और नीम की छाल का पावडर पशुओं के लिए एक औषधि है. इससे पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्युनिटी बढ़ती है और उन्हें बीमारी नहीं होती. गायों को गर्मी नहीं लगती साथ ही उनकी थकावट भी दूर हो जाती है. इसके अलावा गायों की नाक से पानी भी नहीं गिरेगा. इस पाउडर से गाय-भैंस के पेट में ठंडक रहती है. वो स्वस्थ रहती हैं.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 13:53 IST