निराला समाज टीम जयपुर।
जयपुर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बुधवार को राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार 4 यात्रियों से लगभग 2 किलो सोना पकड़ा गया। डीआरआई द्वारा पकड़े गए सोने की कीमत लगभग 1.80 करोड़ बताई जा रही है।
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि तस्कर पेंट की बेल्ट की पॉकेट में सोना छिपाकर ला रहे थे। डीआरआई ने 1 तस्कर को जयपुर जंक्शन से गिरफ्तार किया। 2 को जयपुर एयरपोर्ट और चौथे को कोलकाता रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। इसके अलावा सोना लेने आए 2 रिसीवर को भी जयपुर रेलवे स्टेशन से डिटेन किया गया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चारों आरोपी नागौर के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि सोने की तस्करी बांग्लादेश के रास्ते भारत में की जा रही है। डीआरआई पहले भी रेल मार्ग से आ रहे गोल्ड पर कार्रवाई कर चुका हैं। डीआरआई की इस कार्रवाई के बाद गोल्ड तस्करों में हडकंप मचा हुआ हैं। क्यों की गोल्ड के तस्कर और रिसीवर दोनों ही इस बार डीआरआई के शिकंजे में फंसे हैं। दोनों से हुई पूछताछ के बाद डीआरआई की टीम जल्द स्टेट फोर्स के साथ मिल कर एक बड़ा ऑपरेशन करने का प्लान बना रही हैं।