साउथ अफ्रीका से बुरी तरह पिटा अफगानिस्तान, तो दिग्गज ने पिच पर फोड़ा ठीकरा, बोले- शुक्र है कोई चोटिल नहीं हुआ
हाइलाइट्स
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच हुआ.अफगानिस्तान ये मैच बुरी तरह हारकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. अफगानिस्तान मैच में साउथ अफ्रीका के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य नहीं दे पाई.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला सेमीफाइनल हुआ तो हर किसी को यह उम्मीद थी कि अब तक लीग स्टेज और सुपर-8 में शानदार प्रदर्शन करती आ रही अफगानिस्तान की टीम फिर कोई बड़ा उलटफेर कर सकती है. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. पूरी अफगान टीम 56 रन पर ही ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका ने बेहद आसानी से इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर ने अफगानिस्तान के दक्षिण अफ्रीका से नौ विकेट से हारने के बाद टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की पिच को ‘खतरनाक’ करार दिया.
असामान्य उछाल और सीम मूवमेंट के सामने अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर ही बैटिंग कर पाई. फ्लावर ने ‘ईएसपीनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘ आप टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के अफगानिस्तान के फैसले पर दोष नहीं मढ़ सकते हैं. वह पहले बल्लेबाजी कर लक्ष्य का बचाव करने के मामले में शानदार रहे हैं.’’ उन्होंने कहा,‘‘ इस पिच पर हालांकि पहले बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था. आपको यह नहीं पता था कि इस पिच पर संघर्ष करने के लिए कितने रन की जरूरत होगी.’’
यह भी पढ़ें:- हम बुमराह-अर्शदीप पर निर्भर रहे तो… नॉकआउट से पहले कपिल देव की टीम इंडिया को नसीहत, याद दिलाया 1983 का गेम प्लान
एंडी फ्लावर ने कहा, ‘‘ कुछ गेंद बल्लेबाज के करीब टप्पा खाने के बावजूद कंधे और गर्दन तक उछल रही थी. ऐसी एक गेंद विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के ऊपर से चार रन के लिए चली गयी. मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि कोई चोटिल नहीं हुआ.’’ आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग टीम में शामिल फ्लावर ने कहा कि पिच में मौजूद दरारों को देखकर पता चल गया था कि इससे असामान्य उछाल मिलेगा.
एंडी फ्लावर ने कहा, ‘‘आपने स्क्वायर क्षेत्र के ऊपर से कुछ दिलचस्प दृश्य शॉट देखे और कुछ लोग इसे पूरी तरह से नयी पिच बता रहे थे लेकिन अगर इस पिच की स्थिति खराब थी तो वे उस पिच का इस्तेमाल कर सकते थे जो पहले इस्तेमाल की गई थी.’’
Tags: Afghanistan Cricket, Icc T20 world cup, South Africa Cricket, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 20:50 IST