Truecaller लाया फ्रॉड इंश्योरेंस प्लान, एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली. Truecaller ने मोबाइल फ्रॉड्स से यूजर्स की सुरक्षा के लिए एक इंश्योरेंस प्रोटेक्शन प्लान की घोषणा की है. Truecaller फ्रॉड इंश्योरेंस नाम का ये प्लान Android और iOS दोनों पर ऐप के पेड सब्सक्राइबर्स को ऑफर किया जा रहा है. ये प्लान फिलहाल केवल भारत में उपलब्ध है, और बाद में इसे बाकी जगहों पर शुरू किया जाएगा. कॉलर आईडी प्लेटफ़ॉर्म ने भारत में यूजर्स को इंश्योरेंस प्रोटेक्शन देने के लिए HDFC Ergo के साथ साझेदारी की है. आपको बता दें कंपनी ने पिछले महीने AI-बेस्ड वॉयस स्कैम को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कॉल स्कैनर सुविधा शुरू की थी.
ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस न्यूज़रूम पोस्ट में कंपनी ने कहा, ‘ट्रूकॉलर आज ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस के लॉन्च की घोषणा कर रहा है. ये प्रोडक्ट प्रीमियम ग्राहकों को दिया जाएगा और इसे शुरुआत में भारत में iOS और Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा.’ इंश्योरेंस प्रोडक्ट की घोषणा करते हुए, कंपनी ने इस बात को हाइलाइट कि इसे ट्रूकॉलर यूजर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी और घोटालों से बचाने के लिए पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें: 2 जुलाई को आ रहा है Oppo का एक और दमदार फोन, मिलेगी 12GB RAM, तगड़ा कैमरा और कई खासियत
Truecaller फ्रॉड प्रोटेक्शन HDFC Ergo के साथ साझेदारी में पेश किया जा रहा है. ये भारत में HDFC और ERGO इंटरनेशनल के जॉइंट वेंचर वाली इंश्योरेंस कंपनी है. इस प्लान के तहत, यूजर्स के लिए 10,000 रुपये की राशि का बीमा किया जाएगा. ये फ्रॉड कवरेज ऐप के भीतर इंटीग्रेटेड है और यूजर्स इसे ऑप्ट करने के बाद एक्टिव कर पाएंगे. कंपनी ने उन परिस्थितियों के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है जहां बीमा का दावा किया जा सकता है, या कवर की गई राशि प्राप्त करने के लिए यूजर्स को कौन से सबूत साझा करने होंगे.
हालांकि, ये सुविधा सभी के लिए उपलब्ध नहीं होगी. कंपनी ने बताया कि यह केवल प्रीमियम ग्राहकों के लिए है, लेकिन यह प्रोडक्ट केवल एनुअल सब्सक्राइबर्स को ही दिया जाएगा. जो लोग इस तरह से एलिजिबल नहीं हैं, उन्हें फायदा उठाने के लिए अपने प्लान को अपग्रेड करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
कंपनी ने यह भी बताया कि कुछ प्लान के सब्सक्राइबर्स को ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस मुफ्त में मिलेगा. साथ ही ट्रूकॉलर फैमिली सब्सक्राइबर्स सभी मेंबर्स के लिए प्रोटेक्शन को एक्सपांड करने का ऑप्शन चुन सकते हैं.
Tags: Tech news, Tech news hindi, True caller
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 16:21 IST