Rajasthan
गांव है या रहस्यों का नगर, एक के बाद एक निकलत रहा अजीबोगरीब पत्थर, इस बार तो..

अलवर के कठूमर क्षेत्र के तसई गांव में खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा भूगर्भ से प्रकट हुई है. प्रतिमा के निकलने के बाद से ही दर्शनों के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. विष्णु भगवान की यह चमत्कारी प्रतिमा 3 फुट ऊंची और काले पाषाण से बनी हुई है.