जंगल में चरने गई बकरी का विशालकाय अजगर ने किया शिकार, दृश्य देखकर हो जाएंगे हैरान-You will be surprised to see the scene where a giant python hunted a goat that had gone to graze in the forest
भरतपुर : भरतपुर के भुसावर क्षेत्र में जंगल में पहाड़ पर चरने गई बकरियों मे से एक बकरी का विशालकाय अजगर ने शिकार कर लिया. अजगर लगभग 10 फीट लंबा और काफी खतरनाक था जिसे देख लोगों की रूह कांप गई. बता दें कि यह अजगर भरतपुर के भुसावर कारवान घाटरी के जंगलों मे एक चरवाहा अपनी बकरियों को लेकर जंगल में चरने के लिए गए थे. जहां पर वह अपनी बकरियों को खुले में चरने के लिए छोड़ पेड़ के नीचे जा बैठे.
जब चरवाहा वापस लौट के आए तो बकरी को देख उनकी आंखें फटी की फटी रह गई उस ने देखा की बकरी को एक विशाल का अजगर ने जकड़ रखा था और यह विशाल का अजगर देखने में काफी बड़ा और काफी भयानक था जिसे देख उस ने लोगों को बुलाया और विशाल का अजगर के बारे मे बताया जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई. अजगर को देख लोगों ने वन विभाग को सुचना की जिस पर वन विभाग ने रेस्क्यू कर विशालकाय अजगर को दूसरे जंगल में जाकर छोड़ दिया.
बता दें कि किसान अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल में गया था, जहां पर वह आराम करने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गया और बकरियों को चरने के लिए खुले में छोड़ दिया. जहां अचानक से एक अजगर ने बकरी को पकड़ लिया और उसे बार-बार पलटवार कर जकड़ने लगा. इसे देख उसकी आंखें भौचक्की रह गई और किसान ने शोर सरावाकर आसपास के लोगों को एवं गांव के लोगों को बुलाया और अजगर के बारे में बताया यह अजगर दिखाई देने पर काफी बड़ा और भयानक दिखाई दे रहा था जो की बरसात के टाइम बाहर निकला था.
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 22:06 IST