National
सिर्फ 10 सालों में बदल गई डायल की नीयत, बूढ़ी इमारतों पर हुआ अपग्रेडेशन का मेकअप, अब नतीजा सबके सामने – हिंदी
07
नए मास्टर प्लान 2016 में टर्मिनल 4, 5 और 6 को बनाने का प्लान ड्रॉप कर दिया गया. इसके अलावा, जिस टर्मिनल वन को तोड़ा जाना था, उसके कुछ हिस्से का अपग्रेडेशन और कुछ नया हिस्सा बनाकर इंट्रीग्रेटेड टर्मिनल बनाने का फैसला किया गया. वहीं, 1986 में बने टर्मिनल टू को तोड़ कर नया टर्मिनल बनाने की जगह अपग्रेडेशन का मेकअप कर दोबारा ऑपरेशन शुरू करने का फैसला लिया गया. डायल के इस तरह के फैसलों के नतीजे अब हम सबसे सामने हैं. यहां आपको बता दें कि इस डायल ने एयरसाइट पर कुछ महत्वपूर्ण कार्य जरूर किए हैं, जिसमें एलिवेटेड टैक्सी वे और नए रनवे का निर्माण भी शामिल है.