‘कल्कि 2898 AD’की सफलता पर गदगद हुए अमिताभ बच्चन, पोस्ट लिखकर जताया आभार, फैंस बोले- ‘आप जैसा कोई नहीं’

नई दिल्ली. प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की धमाकेदार फिल्म है ‘कल्कि 2898 AD’.सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से ही फिल्म लगातार फैंस का दिल जीत रही है. फिल्म को मिल रहे प्यार को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर की है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म से दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने के बाद डायरेक्टर नाग अश्विन ने इसके दूसरे पार्ट के बारे में भी जानकारी दी है.साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में अमिताभ, प्रभास और कमल हासन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. अमिताभ ने फिल्म में जो अश्वथामा का किरदार निभाया है, उसकी तो फैंस दिल खोलकर तारीफ कर रहे है.
कभी सांवले रंग को लेकर सुने ताने, डेब्यू करते ही बनी विलेन, 2002 में 1 फिल्म ने रातोंरात बना दिया सुपरस्टार
पोस्ट शेयर कर अमिताभ ने जताया आभारअमिताभ बच्चन ने ‘कल्कि 2898 एडी’ को मिल रहे प्यार के लिए आभारी जताया है. अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “कल्कि का सार भीतर और बाहर गूंजता है और मेरी हार्दिक कृतज्ञता.’ जैसे ही बिग बी ने ये पोस्ट शेयर की, फैन्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ ला दी. एक फैंस ने लिखा, ‘आप जैसा कोई नहीं सर…एक और एकमात्र आप ही..’ दूसरे ने लिखा, “आपसे बेहतर अश्वत्थामा का किरदार कोई नहीं निभा सकता था.’
अमिताभ बच्चन ने जताया आभार
दिल जीत रहा अमिताभ का किरदारअमिताभ बच्चन को ‘कल्कि 2898 एडी’ में उनके अश्वत्थामा वाले किरदार के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. सभी ने बिग बी के इस किरदार की काफी तारीफ की है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म महाभारत पर आधारित एक भविष्यवादी कहानी है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में हैं. अमिताभ बच्चन को भी इस फिल्म में अपने किरदार से काफी प्रशंसा मिल रही है. 82 की उम्र में ऐसे एक्शन रोल करना किसी चैलेंज से कम नहीं.
बता दें कि हाल ही फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने इस बात का खुलासा किया है कि प्रभास, दीपिका और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में अमिताभ, प्रभास और कमल हासन का जबरदस्त महामुकाबला देखने को मिलेगा.
Tags: Actor Prabhas, Amitabh bachchan, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 18:33 IST