Rajasthan
नहीं देखा होगा कभी परियों का ये सुंदर बाग
जयपुर में बने किलों और बाग-बगीचों का निर्माण सिर्फ यहां के राजाओं ने ही नहीं करवाया, बल्कि उनके पत्नियों और बेटों ने भी करवाया है. ऐसे ही इस सुंदर श्याम बाग का निर्माण राजा मान सिंह प्रथम के पुत्र श्याम सिंह द्वारा 1589-1614ई. के करवाया गया था.