चाकसू:70 फीट गहरे कुएं में महिला का शव:SDRF टीम ने रेस्क्यू कर निकाला, 4 दिन से थी लापता

निराला समाज टीम जयपुर।

SDRF की टीम ने शव को बाहर निकाला।
कोटखावदा के रूपाहेडी गांव में सोमवार को एक कुएं में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर कोटखावदा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कुएं की गहराई अधिक होने पर शव को बाहर निकालने के लिए जयपुर से SDRF की टीम मौके पर बुलाई गई।

रूपाहेडी गांव में सोमवार को एक कुएं में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। SDRF की टीम ने शव को बाहर निकाला
जिसके बाद रात 8 बजे 70 फीट से अधिक गहरे कुएं से SDRF की टीम ने शव को बाहर निकाला। कुएं में शव मिलने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

सीता देवी का शव कुएं में मिला
कोटखावदा थानाधिकारी अब्दुल वहीद के अनुसार शव की शिनाख्त सीता देवी (40) पत्नी मलखान गवारिया निवासी रूपाहेडी के रूप में की गई। महिला मानसिक रूप से बीमार थी जो 4 जुलाई से घर से लापता थी, घरवाले अपने स्तर पर ही महिला की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए चाकसू मॉर्च्युरी में रखवाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।