Illegal Part Of Building Demolished JDA In Action – कार्रवाई… इमारत के अवैध हिस्से को किया ध्वस्त

-शून्य सैटबैक किया जा रहा था निर्माण,बनाए जा रहे थे फ्लैट

जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शुक्रवार को गोपालपुरा बाइपास पर कार्रवाई करते हुए इमारत के अवैध हिस्से को ध्वस्त किया। अनुमोदित मानचित्र के विपरीत सेटबैक कवर कर निर्माण किया जा रहा था। गोपालपुरा बाइपास की 10बी-स्कीम के भूखंड संख्या बी-360 में चार मंजिला निर्माण के दौरान बिल्डिंग बॉइलॉज का उल्लंघन किया जा रहा था। 10-10 फीट सेटबैक कवर कर निर्माण कर लिया गया था। प्रवर्तन शाखा के नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि 14 जुलाई को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्माणकर्ता ने कोई जवाब भी नहीं दिया और अवैध निर्माण भी नहीं हटाया। जबकि, मौके पर निर्माण करता रहा। कार्रवाई के दौरान सैट बैक क्षेत्र में बनीं दीवारों को हटा दिया और छतों को पंक्चर कर दिया।
यहां भी की कार्रवाई
-मालवीय नगर की ऊषा कॉलोनी में सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए। यहां अतिक्रमियों ने सड़क पर कब्जा कर लिया था। इससे आवाजाही प्रभावित हो रही थी।