Rajasthan

Children from the border will see the state capital for the first time this is how the young MLA is fulfilling his promise

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर:- भारत- पाकिस्तान की सीमा पर बसी अंतिम विधानसभा के 100 बच्चे सरहद से निकलकर सूबे की राजधानी को पहली बार देखेंगे. अपने हुनर के बल पर चयनित हुए इन बच्चों को राज्य के सबसे युवा विधायक रविन्द्र सिंह भाटी आज अपने साथ लेकर सरहद से 450 किलोमीटर दूर जयपुर के लिए रवाना हुए हैं. जयपुर रवानगी से पूर्व इन बच्चों के चेहरों पर खुशियां देखते ही बन रही थी.

शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को जयपुर के शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाने का वादा पहले किया था. आज शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी ने एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक पहल के तहत शिव विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों से 10वीं और 12वीं में 90 फीसदी से अधिक बच्चों को जयपुर के शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया है. यह भ्रमण उनके व्यक्तिगत खर्चे पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे उन्होंने विद्यार्थियों के प्रति अपनी समर्पण भावना और संवेदनशीलता का परिचय दिया है.

झंड़ी दिखाकर किया शुभारंभइस अवसर पर शिव से सभी छात्रों को ले जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस समारोह में गरीबनाथ जी मठ के मठाधीश गणेशनाथ जी महाराज और भाड़खा मठ के मठाधीश दौलतनाथ जी भी उपस्थित रहे. इन महान संतों ने हरी झंडी दिखाकर और अपना आशीर्वाद देकर बस को शुभारंभ किया है.

शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी ने इस अवसर पर कहा कि इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना और उनका मनोबल बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि इस भ्रमण के माध्यम से छात्रों को कला, संस्कृति, इतिहास, राजनीति एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञान प्राप्त होगा. भाटी ने लोकल18 को बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों को विधानसभा के साथ-साथ जयपुर के अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

RAS और RPS करेंगे मार्गदर्शन इसके अलावा, इन छात्रों की मुलाकात कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, जैसे RAS और RPS से भी कराई जाएगी, जो उन्हें भविष्य के लिए महत्वपूर्ण सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. शैक्षणिक भ्रमण के इस अनूठे और सराहनीय आयोजन के लिए छात्रों में अत्यधिक उत्साह देखा गया है. शिव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से 10वीं और 12वीं में 90 फीसदी से उत्तीर्ण 100 से अधिक विद्यार्थी इस यात्रा का हिस्सा बने हैं.

Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 13:06 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj