Health
बरसात में बीमार नहीं होने देगा इस पत्ते का काढ़ा, दादी-नानी के जमाने से प्रथा, आयुर्वेद भी मानता है लोहा

03
डॉक्टर ने आगे बताया कि पपीते में फाइबर, फोलेट, पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन सी, जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिस कारण इसके पत्तों से बने काढ़ा का सेवन करना कई रोगों के खतरे को काम करता है. खासकर डेंगू के लिए यह काढ़ा रामबाण बताया जाता है.