चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर, पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! फिर कहां होंगे मैच?
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने भले ही भारत से लाहौर में क्रिकेट मैच खेलने की तैयारी कर ली हो, लेकिन ऐसा संभव नहीं लगता. रिपोर्ट्स सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में प्रस्तावित है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है. इसके मुकाबले अगले साल फरवरी-मार्च में होने हैं. भारत इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की मांग कर रहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आईसीसी को सौंपा था. यह शेड्यूल तभी फाइनल होगा, जब इस पर आईसीसी की मुहर लगेगी. इससे पहले ही भारतीय टीम के पाकिस्तान ना जाने की खबरें आ गई हैं. सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), आईसीसी से हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच यूएई या श्रीलंका में कराने की मांग करेगा.
यशस्वी का धमाका, आते ही तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बाबर छठे नंबर पर, कोहली दूर-दूर तक नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस बार भारत-पाकिस्तान 8 टीमों को हिस्सा लेना है. इन 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे. पीसीबी ने आईसीसी को जो शेड्यूल सौंपा है, उसमें सुरक्षा और ‘लाजिस्टिकल’ कारणों से भारत के मैच लाहौर में ही रखे गए हैं. भारतीय टीम ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा 2008 में किया था. तब भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप खेलने गई थी.
India unlikely to travel to Pakistan for Champions Trophy, will ask ICC to hold matches in Dubai, Sri Lanka
Read @ANI Story | https://t.co/In7UraZMPc#India #ChampionsTrophy #ICC #Pakistan #CricketTeam pic.twitter.com/GT965QJN9H
— ANI Digital (@ani_digital) July 11, 2024