Business
रुपयों की तंगी के चलते छोड़ी पढ़ाई, सिर्फ 10 चप्पलों से ऐसे शुरू किया बिजनेस

सफलता की राहों में कई कठिनाई आती है, लेकिन मंजिल पर निगाहें जमाए रखने वाला एक दिन जरूर सफल होता है. इस लाइन को स्नहोला के रहने वाले प्रवीण शर्मा ने साबित करके दिखाया है. प्रवीण काफी गरीब परिवार से आते हैं और वह 12वीं की पढ़ाई के बाद आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने लगे. उससे जो भी पैसे जुटाए, उन पैसों से बिजनेस शुरू किया और आज वो लाखों में कमाई करते हैं.