रणबीर-विक्की -कार्तिक आर्यन के बाद अब साउथ सुपरस्टार संग रोमांस करेंगी तृप्ति डिमरी, नई फिल्म में बनी मासूम माशूका
नई दिल्ली. तृप्ति डिमरी फिल्म ‘एनिमल’ के रिलीज होने के बाद नेशनल क्रश बन गई हैं. इस फिल्म ने उनके लिए बॉलीवुड से साउथ फिल्मों तक के दरवाजे खोल दिये हैं. फिल्म एनिमल में उनकी केमिस्ट्री रणबीर कपूर संग काफी पसंद की गई. वहीं आने वाले दिनों में वह फिल्म ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल संग रोमांस करने वाली हैं. बैड न्यूज फिल्म के रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी के हाथ एक और बड़ी लगी है.
खबर है कि तृप्ति डिमरी धनुष संग काम करने का मौका मिल गया है. आनंद राय की अगली फिल्म में दोनों साथ दिखने वाले हैं. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद राय एक नई लव स्टोरी लेके आ रहे हैं. वह अपनी फिल्म में एक नई जोड़ी को कास्ट करने का फैसला किया है. रिपोर्ट के अनुसार, वह साउथ और बॉलीवुड की जोड़ी बनाकर दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म के लिए तृप्ति बतौर लीड को कास्ट कर लिया है. वहीं फिल्म में लीड एक्टर धनुष हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में धनुष एक एंग्री यंगमैन की भूमिका में होंगे. वहीं तृप्ति मासूम माशूका बन धनुष संग रोमांस करेंगी.फिल्म में एक दर्दनाक प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जिसे देख कोई भी भावुक हो उठेगा. डायरेक्टर ने फिल्म एनिमल में उनकी उन्हें देखा था. इस फिल्म उन्हें तृप्ति काफी पसंद आई थीं. वहीं इन दिनों तृप्ति की लोकप्रियता भी चरम पर है. ऐसे में डायरेक्टर उन्हें धुनष संग कास्ट कर इनकी जोड़ी को भुनाने के पूरे मूड में हैं.