National

Indian Railway: दिल्‍ली-कटिहार और दानापुर-कोटा रेल रूट के लिए खुशखबरी, अब खटाखट मिलेगा टिकट, रेलवे का बड़ा फैसला – indian railway big news for delhi katihar and danapur kota rail route train ticket easily available update

नई दिल्‍ली. भारत में रोजना लाखों की संख्‍या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. कम के साथ ही लंबी दूरी की यात्रा भी ट्रेन के जरिये पूरी की जाती है. देश के लाखों-करोड़ों लोगों के लिए अभी भी भारतीय रेल पहली पसंद है. रेलवे यात्रियों की उम्‍मीदों और भरोसे पर खरा उतरने के लिए लगातार प्रयास करता रहता है. इसी कोशिश के तहत अब भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है. 46 ट्रेनों में अतिरिक्‍त कोच लगाने का फैसला किया गया है, ताकि पैसेंजर्स को आसानी से सीट मिल जाए और वे आसानी से यात्रा कर सकें.

भारतीय रेल ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय रेल ने लंबी दूरी की 46 विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों में कोचों की संख्या में विस्तार किया है. इंडियन रेलवे ने इन ट्रेनों में 92 नए कोच लगाए हैं. ये सभी कोच सामान्य श्रेणी के हैं. कोचों की संख्या में वृद्धि के लिए 22 दूसरी गाड़ियों को भी चिन्हित किया गया है और उनमें सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बनाई गई है. इसपर भी जल्‍द ही अमल किए जाने की संभावना है.

इंडियन रेल ने इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है :-

15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस15630/15629 सिलघाट टाउन ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस13351/13352 धनबाद आलाप्पुड़ा एक्सप्रेस14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस17421/17422 तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस16559/16590 बेंगलुरु सिटी सांगली रानी चेनम्मा एक्सप्रेस09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस22956/22955 मुंबई बांद्रा- भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस20908/20907 भुज दादर सायाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस

FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 22:21 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj