एक बार ऐसा फंसे 500 रुपये फीस लेने वाले डॉक्टर साहब, 10 रुपये में करने लगे मरीजों का इलाज

बेगूसराय: सरकारी अस्पतालों में मिलने वाले ईलाज से मरीज़ जब संतुष्ट नहीं होते तो निजी अस्पतालों की शरण लेते हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निजी अस्पताल के चिकित्सक अपनी फीस धीरे-धीरे बढ़ाते जा रहे हैं. अगर बात बेगूसराय की करें तो यहां के चिकित्सकों की फीस 1,000 रुपये तक हो गई है. 1,000 रुपये फीस 15 दिनों के लिए है. आगे के इलाज के लिए 15 दिन बाद फिर 1,000 रूपए का पर्चा कटाना पड़ेगा. ऐसे में गरीब लोगों को इलाज के पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है.
गले में स्टेथॉस्कोप (आला) लटकाए हुए इंसानों को नई जिंदगी देने वाले बिहार में एक डॉक्टर ऐसे भी हैं जो मात्र 10 रुपये की फीस में इलाज करते हैं. इतना ही नहीं अगर 1-2 दिन मरीज को भर्ती भी होना पड़ा तो उतने ही 10 रुपये फीस में काम चल जाता है. आइए आप भी मिलिए डॉ रमन झा से.
ओपीडी फीस 10 रूपए, ऑनलाइन ईलाज फ्रीडॉ आरएन झा के पुत्र जनरल फिजिशियन और आयुर्वेद रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमन झा ने लोकल18 बिहार से बताया, “हमारे क्लीनिक पर जो भी ओपीडी के लिए आते हैं उनका 10 रूपए फीस में इलाज करते हैं. इसके अलावा रोजाना लगभग 50 मरीज ऐसे हैं जो ऑनलाइन अपनी बीमारी बता रहे हैं और उन्हें दवाई भी लिखी जा रही है. हमारे यहां आने वाले मरीजों को कई दवाई जो मेरे पास उपलब्ध होती हैं वह मुफ्त में दे देते हैं.”
डॉक्टर रमन को ₹10 में इलाज करने की प्रेरणा बेगूसराय के सबसे पुराने समाजसेवी चिकित्सक डॉक्टरों में से एक एमएन रॉय से मिली. वो भी 10 रूपए में ही ईलाज करते थे. इनका मानना है कि इलाज में कभी पैसा बाधक न बने.
पिछले 6 वर्षो से कर रहे हैं सेवाडॉक्टर साहब की कंपाउंडर पूजा कुमारी कुमार ने बताया कि बिहार के बेगूसराय ज़िला अंतर्गत बखरी खगड़िया रोड़ में बखरी बाजार में बीते 6 सालों से मानव सेवा भाव से इलाज कर रहे हैं. रोजाना 200 से ज्यादा मरीजों का ईलाज कर रहे हैं. जब उन्होंने इसकी शुरुआत की थी तो उनकी फ़ीस 500 रुपये थी लेकिन, अपने भाई के ईलाज में जब खुद 100 रूपए की सुई 10 हज़ार तक में खरीदना पड़ा तब इन्होनें खुद को बदल लिया. आज के समय में मरीजों के ईलाज में जो खर्चा आता है वो इनके ट्रस्ट माया कौशल्या फाउंडेशन को डोनेशन में लगभग मिल ही जाता है. कई एमआर इन्हें सैंपल देकर भी मदद करते हैं. आज इन्हें बेगूसराय का भगवान के नाम से जाना जाता है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 22:53 IST