गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’? सामने आया एक्टर के दावे का सच, डायरेक्टर बोले- ‘उनके दिमाग का…’
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने कुछ सालों पहले दावा किया था कि उन्हें जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ ऑफर हुई थी. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था और ‘अवतार’ टाइटल भी उनका ही दिया हुआ है. इसके बाद गोविंदा को जमकर ट्रोल किया गया था. हाल ही में सीबीएफसी के पूर्व चेयरमैन और फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने गोविंदा के इस दावे को खारिज कर दिया. उनका कहना है कि गोविंदा कंफ्यूज हो गए थे. उन्हें हॉलीवुड वाली नहीं, बल्कि हिंदी फिल्म ‘अवतार’ ऑफर हुई थी.
फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में पहलाज निहलानी ने कहा, ‘मैंने उनके साथ एक फिल्म बनाई थी अवतार. 40 मिनट की शूटिंग हुई थी. बाद में फिल्म बंद हो गई. वो अवतार टाइटल से पता नहीं, उनके दिमाग में क्या आया. बाद में क्लेम करते रहे मैं अवतार (हॉलीवुड) फिल्म कर रहा हूं. उनके दिमाग का डिस्क घूम गया और वह हिंदी लैंग्वेज से इंग्लिश में चले गए थे.’
गोविंदा और पहलाज निहलानी. (फोटो साभार: Instagram@pahlajnihalani)
पहलाज निहलानी ने किया सच का खुलासापहलाज निहलानी ने कहा, ‘उन्होंने (गोविंदा) ने कहा कि उन्हें अवतार ऑफर हुई थी, लेकिन वह भूल गए कि वह मेरी वाली अवतार थी. उसके बाद एक बड़ी ट्रेजडी हुई थी. उन्होंने कहा कि ये फिल्म बाद में करते हैं, अभी कुछ और फिल्म बनाते हैं.’ पहलाज निहलानी ने खुलासा किया कि उन्होंने के. बालाचंदर के निदेशन में बनी रजनीकांत की फिल्म की हिंदी रीमेक के लिए राइट्स खरीदे थे. जब वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो गोविंदा के साथ अजीब चीजें होने लगी थीं. उन्हें बार-बार चक्कर आने लगे थे.’
गोविंदा को सेट पर आने लगे थे चक्करफिल्ममेकर ने बताया, ‘हमने एक ही शेड्यूल में फिल्म बनाने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं लास्ट मिनट में उन्होंने कौना सा बादाम खा लिया था चाय में डालकर. उसके बाद उन्हें चक्कर आने लगे. उस दिन के बाद उनका दिमाग ठीक नहीं रहा. शेड्यूल तीन-चार महीने आगे चला गया. फिल्म के कुछ गाने और क्लाइमैक्स के कुछ हिस्सों की शूटिंग बची थी लेकिन वह शूट नहीं कर पाए. पता नहीं उस बादाम में क्या था, सस्पेंस है आज तक.’
सुपरफ्लॉप थी गोविंदा की आखिरी फिल्म बता दें कि गोविंदा आखिरी बार फिल्म ‘रंगीला राजा’ में दिखे थे, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया था. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को पहलाज निहलानी ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. हालांकि, रिलीज के बाद ‘रंगीला राजा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसके बाद गोविंदा ने एक्टिंग से दूरी बना ली. पिछले 5 सालों में उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Govinda
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 17:37 IST