जुलूस में लोगों ने जमकर पी मुफ्त की शरबत, तुरंत होने लगी पेट में गुड़गुड़, दौड़कर अस्पताल भागे चार सौ लोग

राजस्थान के बांसवाड़ा से एक शॉकिंग मामला सामने आया. मंगलवार रात यहां एक धार्मिक जुलूस निकाला गया था. गर्मी की वजह से जुलूस में शामिल लोगों का गला ना सूखे, इसके लिए शरबत बांटी जा रही थी. लेकिन इस शरबत को पीने की वजह से जुलूस में शामिल करीब चार सौ लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. सभी को तुरंत पास के डिस्पेंसरी में भर्ती करवाया गया.
जानकारी के मुताबिक़, ये सभी लोग मंगलवार को निकाले गए धार्मिक जुलूस में शामिल हुए थे. जुलूस के खत्म होने के बाद तीन बच्चे महात्मा गांधी अस्पताल में आए. उन्हें दस्त और उल्टियां हो रही थी. इसके बाद तो रात के बारह से एक के बीच अस्पताल में एक के बाद एक करीब चार सौ लोग आकर एडमिट हो गए. हालात ऐसे थे कि अस्पताल में जगह नहीं बची. सभी को एक ही समस्या थी. सब के सब फूड पॉइजनिंग का शिकार थे.
जुलूस में शामिल हुए थे सभी लोगमहात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती मरीजों से जब पूछताछ की गई तब पता चला कि ये सभी लोग धार्मिक जुलूस में शमिल हुए थे. वहां इन सबने शरबत पिया था, जो मुफ्त में वितरित किया जा रहा था. महात्मा गांधी अस्पताल में जब जगह नहीं बची, तब सभी को एक डिस्पेंसरी में भर्ती करवाया गया. घटना के वक्त वहां ताला लगा था, जिसे लोगों ने तोड़ डाला. इसके बाद सभी का उपचार शुरू हुआ. थोड़ी देर में डॉक्टर्स की टीम भी डिस्पेंसरी पहुंच गई और लोगों का इलाज करने लगी.
शुरू हुई जांचदेर रात अचानक इतने मरीजों का अस्पताल में आना चर्चा का विषय बन गया. पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन के कई अधिकारी तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही घटना के जांच आदेश दिए गए. जुलूस में बांटे गए शरबत के सैम्पल को जाँच के लिए भेजने को कहा गया है. वहीं अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब खान ने बताया कि जुलूस में शरबत पीने से सभी बीमार पड़े हैं. इसकी जांच की जाएगी.
Tags: Banswara news, Khabre jara hatke, Muharram Procession, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 12:43 IST