Rajasthan

प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक कर रहा था शख्स, TC की पड़ी नजर, फिर हुआ कुछ ऐसा, उड़ गई रेलवे अफसरों की नींद – Youth in TTE uniform was checking Train tickets at jaipur Railway Station grp got stunned when found fake ID card unimaginably indian railways NWR

जयपुर. जयपुर स्टेशन पर मंगलवार को आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म पर बेटिकट यात्रियों का टिकट चेक करते हुए एक फर्जी टीसी को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिंकू बताया. यह भी बताया कि वह शिवपुरी का रहने वाला है. उसके पास से फर्जी आईडी भी मिली. जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात टीसी विश्वामित्र की नजर प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर एक टीटीई यूनिफॉर्म पहने हुए शख्स पर पड़ी. वह बेटिकट यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था. विश्वामित्र को देखते ही नकली टीसी घबरा गया और भागने लगा. इसी बीच, प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ एएसई नत्थी सिंह और कांस्टेबल भीम सिंह ने तत्परता दिखाई और उसे पकड़ लिया. विश्वामित्र ने तत्काल इसकी जानकारी जयपुर जंक्शन सीटीआई समीर शर्मा, हैड टीसी शक्ति शर्मा और विद्या देवी को दी.

आईजी ज्योति कुमार सतीजा और कमांडेंट भवप्रीता सोनी ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर आरपीएफ सतर्कता अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत फर्जी टीटी को पकड़ा गया है. आरोपी के पास से रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड, पश्चिम मध्य रेलवे के फर्जी कार्ड मिले. आरपीएफ ने केस दर्ज कराकर आरोपी को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया.

FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 21:47 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj