33 हजार में लॉन्च हुई थी सैमसंग की स्मार्ट रिंग, अब boAt ने 3 हजार से भी कम में किया पेश, भरभर कर हैं फीचर्स
नई दिल्ली. कुछ दिनों पहले ही Samsung ने काफी इंतजार के बाद Galaxy Ring को लॉन्च किया था. इसकी कीमत करीब 33 हजा रुपये रखी गई है. इस बीच boAt ने Smart Ring Active स्मार्ट रिंग को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 3 हजार रुपये से भी कम भारत में रखी गई है. ये भारत की सबसे सस्ती स्मार्ट रिंग है. ये पिछले साल लॉन्च हुए boAt Smart Ring का अपग्रेड है. इसमें कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी खूबियां.
boAt Smart Ring Active की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे अमेजन और बोट की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. रिंग की बिक्री 20 जुलाई से शुरू होगी. फिलहाल दोनों ही वेबसाइट पर ये रिंग प्री-बुकिंग के लिए मौजूद है.
ये भ पढ़ें: मानसून के मौसम में होगी ऑफर्स की बारिश, फोन, वॉच, टैब सब मिलेंगे सस्ते, यहां देखें बेस्ट डील्स
boAt Smart Ring Active के फीचर्स
ये रिंग स्टेनलेस स्टील की बनी हुई है. इसे 6 साइज और 3 कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ये कलर ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर हैं. ये रिंग रोजाना इस्तेमाल के लिए बनी हुई है और ये 5ATM तक वाटर रेजिस्टेंट भी है. रिंग का वजन 4.7 ग्राम है.
boAt स्मार्ट रिंग एक्टिव आपके हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) की निगरानी कर सकती है. साथ ही स्लीप मॉनिटरिंग को भी सपोर्ट करती है. ये आपके वर्कआउट, एक्सरसाइज और बाकी डेली एक्टिविटिज को भी ट्रैक कर सकती है. रिंग 20+ से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है और आपके डेली स्टेप्स को काउंट कर सकती है. यूजर्स boAt रिंग के ऐप के जरिए डेटा को एक्सेस कर सकते हैं.
ये टच जेस्चर के साथ भी आती है. यूजर्स boAt स्मार्ट रिंग एक्टिव को अपने स्मार्टफोन के साथ पेयर सकते हैं और इसे तस्वीरें क्लिक करने के लिए शटर बटन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
रिंग बंडल केस के जरिए मैग्नेटिक चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का कहना है कि boAt स्मार्ट रिंग 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है. चार्जिंग केस के साथ पेयर होने पर, रिंग का इस्तेमाल 30 दिनों तक किया जा सकता है. boAt अपने नए स्मार्ट रिंग एक्टिव के साथ 1 साल की वारंटी दे रहा है.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 07:02 IST