Women’s Asia Cup: भारत के सामने भीगी बिल्ली बन जाता है पाकिस्तान, यकीं ना हो तो देख लें रिकॉर्ड
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम शुक्रवार को एशिया कप में अभियान का आगाज करेगी. उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से है. एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में हो रहा है. इसकी वजह आगामी टी20 वर्ल्ड कप है. भारतीय टीम एशिया कप के जरिए टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारी भी परखेगी. बांग्लादेश इस साल के अंत में विश्व कप की मेजबानी करेगा. भारत महिला एशिया कप टी20 में सबसे सफल टीम है जिसमें उसने 20 में से 17 मैच में जीत हासिल की है. 2022 के पिछले चरण के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था.
भारत ने 2004 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के सभी सात चरण (टी20 और वनडे मिलाकर) में ट्रॉफी जीतकर दबदबा बनाया है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘यह टूर्नामेंट हम सभी के लिए काफी अहम है. हम इस टूर्नामेंट को समान रूप से सम्मान देते हैं और एशिया के साथ विश्व स्तर पर भी सुधार करना चाहते हैं.’
रवींद्र जडेजा के दिन ढल गए! T20I से संन्यास के बाद वनडे टीम से हुए बाहर, अब सिर्फ टेस्ट करियर…
दांबुला (श्रीलंका) में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशिया में हिस्सा ले रही बाकी टीमों की कप्तान भी थीं. हरमनप्रीत ने इस दौरान कहा, ‘हमारा ध्यान समान ही रहेगा क्योंकि हम टी20 विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं. हमारे लिए हर मैच अहम है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे.’
14 में से 11 मैच जीता भारतटी20 फॉर्मेट में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है जिसमें उसने 14 में से 11 जीत हासिल की है. पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच जीत सका है. हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाते हैं और हर टीम महत्वपूर्ण है. लेकिन हर मैच अलग होता है. हम इस बार भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने की कोशिश करेंगे.’
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, संजीवन साजना.
पाकिस्तानी टीम: निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नाशरा संधू, ईरम जावेद, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रूबाब, तूबा हसन. (इनपुट भाषा)
Tags: Asia cup, Harmanpreet kaur, India Vs Pakistan, Indian women cricketer
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 13:37 IST