IND W vs PAK W: जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा- हमारी टीम अच्छा खेली, बैटिंग का क्रेडिट…

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने वुमंस एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत की. भारत ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से हराया. भारत की ओर से सबसे अधिक रन स्मृति मंधाना ने बनाए. मंधाना ने 45 रन की पारी खेली थी. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी किया.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारी गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने अपना काम किया. पहला मैच हमेशा ही दबाव भरा होता है क्योंकि आपको लय बनानी होती है. हमारी पूरी टीम अच्छा खेली. जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हम जल्दी विकेट लेने के बारे में बात कर रहे थे. बल्लेबाजी में श्रेय स्मृति और शेफाली को जाता है. हम इसी तरह से निर्भीक क्रिकेट खेलना चाहते हैं.”
द्रविड़, तेंदुलकर से लेकर फ्लिंटॉफ… क्रिकेट के मैदान पर पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे बेटे
अनुभवी गेंदबाज दीप्ति शर्मा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं जिन्होंने तीन विकेट झटके. उन्होंने कहा,” मैं योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर पाई जिससे मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. मुझे भरोसा था. एक इकाई के तौर पर हम कुछ महीनों से अच्छा कर रहे हैं. हमने कई ट्रेनिंग में हिस्सा लिया जिससे काफी मदद मिली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद से मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रही थी, जिससे मदद मिली. निदा दार एक अच्छी खिलाड़ी हैं, उनका विकेट अहम था. ’’
मैच की बात करें तो श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप में पाकिस्तानी कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो उनके लिए कारगर साबित नहीं हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को पूरे 20 ओवर भी नहीं टिकने दिया और उनकी पारी 19.2 ओवर में 108 रन पर रोक दी.
Tags: Harmanpreet kaur, India Vs Pakistan
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 06:57 IST