JAIPUR GOVINDDEVJI TEMPLE SHRI KRISHNA JANMASHTAMI – भक्त घर बैठे ही कर सकेंगे गोविंददेवजी की सभी झांकियों के दर्शन

शहर में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव (shri krishna birthday) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी (shri krishna janmashtami) का उल्लास नजर आने लगा है। हालांकि इस बार भी भक्त श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के आयोजनों में आॅनलाइन ही शामिल हो पाएंगे, गोविंददेवजी मंदिर जन्माष्टमी पर 29 अगस्त से 31 अगस्त तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा।

भक्त घर बैठे ही कर सकेंगे गोविंददेवजी की सभी झांकियों के दर्शन
— जन्माष्टमी 30 अगस्त को व 31 अगस्त को नंदोत्सव, तैयारियां शुरू
— भक्तों के लिए तीन दिन बंद रहेगा गोविंददेवजी मंदिर
— श्रद्धालु ऑनलाइन करेंगे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दर्शन
जयपुर। शहर में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव (shri krishna birthday) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी (shri krishna janmashtami) का उल्लास नजर आने लगा है। हालांकि इस बार भी भक्त श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के आयोजनों में ऑनलाइन ही शामिल हो पाएंगे, गोविंददेवजी मंदिर जन्माष्टमी पर 29 अगस्त से 31 अगस्त तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा। 29 अगस्त को रविवार होने और 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व 31 अगस्त को नंदोत्सव होने से भक्तों का मंदिर में प्रवेश निषेध रहेगा।
गोविंददेवजी मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि कोविड 19 के चलते नागरिकों की सुरक्षा के हित में जन्माष्टमी पर्व पर तीन दिन भक्तों के लिए मंदिर बंद रहेगा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के सभी आयोजन ऑनलाइन होंगे। भक्त घर बैठे जन्माष्टमी की सभी झांकियों के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी पर मंगला झांकी सुबह 5 बजे खुलेगी, वहीं रात 12 बजे से 12.30 बजे तक तिथि पूजा और जन्माभिषेक होगा। इससे पहले 29 अगस्त को रविवार होने से और 31 अगस्त को नंदोत्सव के दिन भी मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा।
जन्माष्टमी पर गोविंददेवजी के झांकियों का समय
झांकी — समय
मंगला — सुबह 5 से 5.15 बजे तक
धूप — सुबह 7.45 से 9 बजे तक
शृंगार — सुबह 9.30 से 10.15 बजे तक
राजभोग — सुबह 11 बजे स 11.30 बजे तक
ग्वाल — शाम 5 बजे से 5.30 बजे तक
संध्या — शाम 6 बजे से 7 बजे तक
शयन — रात 8 बजे से 8.15 बजे तक
तिथि पूजा व जन्माभिषेक — रात 12 बजे से 12.30 बजे तक