Women’s Asia Cup: शेफाली की तूफानी पारी पर मागर ने लगाई रोक, पहला T20I शतक चूकी भारत की लाडली

नई दिल्ली. शेफाली वर्मा ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली. इस बार उनका विस्फोट नेपाल के खिलाफ हुआ. मौका था महिला एशिया कप. नेपाल के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था और वह बड़ी उम्मीद के साथ मैदान पर उतरा. लेकिन मैच के पहले ही ओवर से शेफाली ने अपना रौद्र रूप दिखाया, जिससे श्रीलंका की उम्मीदें हवा में बिखर गईं. 20 साल की शेफाली हालांकि, थोड़ी अनलकी रहीं और शतक के करीब आकर आउट हो गईं. उन्होंने 81 रन बनाए. यह उनका टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर है.
महिला एशिया कप में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में पाकिस्तान ने यूएई को 10 विकेट से हराया. इसके बाद भारत और नेपाल का मैच खेला गया. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 178 रन का विशाल स्कोर बनाया. भारत के लिए सबसे अधिक 81 रन शेफाली वर्मा ने बनाए. यह उनका टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि, उन्हें इस बात का अफसोस जरूर रह गया होगा कि वे अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने से चूक गईं.
भारत के लिए ओपनर शेफाली वर्मा और डी. हेमलता ने 122 रन की बेहतरीन साझेदारी की. यह साझेदारी 14वें ओवर मे तब टूटी जब डी हेमलता 47 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 42 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया. हेमलता इस मैच में स्मृति मंधाना की जगह ओपनिंग करने उतरीं, जो इस मैच में कप्तानी कर रही हैं.
डी. हेमलता भले ही अर्धशतक चूक गई हों, लेकिन शेफाली वर्मा ने यह मौका नहीं गंवाया. उन्होंने 26 गेंद पर फिफ्टी पूरी की. शेफाली जिस रफ्तार से पावरप्ले में बैटिंग कर रही थीं, लगभग उसी अंदाज में तब तक खेलती रहीं, जब तक क्रीज पर रहीं. जब ऐसा लग रहा था कि शेफाली शतक बनाएंगी, तब उनसे गलती हो गई. 16वें ओवर में सीता राणा मागर की चौथी गेंद को उन्होंने आगे निकलकर मारने की कोशिश की लेकिन चूक गईं. विकेटकीपर काजल श्रेष्ठ ने तुरंत शेफाली को स्टंप आउट कर दिया. इस तरह शेफाली की पारी 81 रन पर थम गई. उन्होंने 48 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया.
Tags: Asia cup, India Women, Indian Womens Team, Shafali verma
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 20:30 IST