Ind vs Sl T20: टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी पहली बार श्रीलंका में खेलेंगे टी20 मुकाबला, सूर्यकुमार करेंगे कप्तानी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे पर हर किसी की नजर है. टीम इंडिया नए कोच गौतम गंभीर के साथ पहले विदेशी दौरे पर पहुंची है. सू्र्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20 टीम का चयन किया गया है जिसमे से 7 खिलाड़ी पहली बार श्रीलंका में खेलने उतरेंगे. टीम इंडिया को जीत का दावेदार माना जा रहा है लेकिन मेजबान टीम को भी कम आंकने की भूल नहीं की जा सकती.
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शनिवार 27 जुलाई से होने जा रहा है. तीनों ही मुकाबले पल्लेकल में खेले जाएंगे. भारतीय समय से मुताबिक यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे इसका फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए कोच गौतम गंभीर करेंगे. इस दौरे पर 7 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार श्रीलंका के खिलाफ उनके घर पर खेलेंगे.
7 खिलाड़ी पहली बार श्रीलंका में खेलेंगे टी20 भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल श्रीलंका में पहली बार टी20 में अपना दम दिखाने उतरेंगे. अब तक इस बैटर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. भारत के लिए नीचले क्रम में आकर छक्कों की बौछार करने में माहिर रिंकू सिंह भी पहली बार ही श्रीलंका की सरजमीं पर टी20 खेलने उतरेंगे. इस सीरीज में चुने जाने पर एक खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है. रियान पराग वो बैटर हैं जिनपर सबकी नजर है. कोच से लेकर कप्तान तक इस खिलाड़ी पर बात कर चुके हैं.
ऑलराउंडर शिवम दुबे की टीम इंडिया में वापसी हुई है. आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले उनको अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला था. अब वह श्रीलंका के दौरे पर अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं. एक और खिलाड़ी खलील अहमद ने भी भारतीय टीम में वापसी की है. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम चयनकर्ताओं ने इस गेंदबाज को दिया. अर्शदीप सिंह ने पिछले कुछ वक्त में सबको अपने खेल से प्रभावित किया है. वहीं स्पिर रवि बिश्नोई पर भी सबकी नजर रहने वाली है. गौतम गंभीर के चहेता यह गेंदबाज भी पहली बार श्रीलंका में खेलेगा.
भारत की टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज
Tags: India Vs Sri lanka, India vs Srilanka, Khaleel ahmed, Rinku Singh, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 19:58 IST