Rajasthan News Live Update: जयपुर में पकड़ा ई-सिगरेट का जखीरा, राजस्थान में मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण
जयपुर. राजस्थान में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बड़ा एक्शन करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का जखीरा पकड़ा है. इसके लिए जयपुर में 2 स्थानों पर 16 घंटे तक ऑपरेशन चला. इस ऑपरेशन में DRI की टीम ने 8500 ई-सिगरेट की जब्त की है. ये सिगरेट चीन, मलेशिया और दुबई से मंगाई गई थी. भारत में ई-सिगरेट बेचने पर प्रतिबंध है. लेकिन जयपुर में इनकी ऑनलाइन बिक्री के जरिए फर्जी अकांट्स में पैसा लिया जा रहा था. जयपुर में यह कार्रवाई सी स्कीम और विद्याधर नगर में की गई है. डीआरआई के अधिकारी आरोपी सुनील कुमार से पूछताछ कर रहे हैं. जयपुर में ई-सिगरेट के खिलाफ डीआरआई का यह अब तक का सबसे बड़ा एक्शन है.
दूसरी तरफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खोह नागोरियान इलाके में एक नाइजीरियन युवक को कोकिन बेचते हुए पकड़ा है. पुलिस ने नाइजीरियन युवक ओलेके के पास से 12 ग्राम से ज्यादा कोकिन बरामद की है. ओलेके स्टूडेंट वीजा पर भारत आकर जयपुर में रह रहा था. वह यहां किराए पर कमरा लेकर छोटी छोटी मात्रा में कोकिन बेचता है.
अधिक पढ़ें …