खेती और पशुपालन सहित इन पांच क्षेत्रों में काम करने वालों को मिलेगा 50,000 तक पुरस्कार, ये है कृषि विभाग का प्लान
काजल मनोहर/जयपुर: कृषि उद्यमों में श्रेष्ठ काम करने वाले किसानों को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन-डेयरी, जैविक खेती और नवाचारी खेती पुरस्कार दिया जाएगा. ये पुरस्कार जिले की प्रत्येक तहसील के किसानों को दिए जाएंगे. कृषि उन्नति योजना के कृषि विस्तार पर उपमिशन आत्मा योजनांतर्गत 2024-25 में राज्य, जिला और पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के बेहतरीन किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है.
पुरस्कार में मिलेगी यह राशिकृषि विभाग के अनुसार पंचायत समिति स्तर के लिए प्रत्येक किसान को उन्नत खेती के लिए 10,000 रुपए जिला स्तर पर दो-दो कृषकों का चयन करते हुए 25 हजार रुपए प्रत्येक किसान को दिए जाएंगे. इसके अलावा राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इस योजना में पहले से पुरस्कृत किसान पात्र नहीं होंगे. इच्छुक किसान संबंधित जिले के कृषि विभाग कार्यालय में जाकर अपना आवेदन कर सकता है.
गांव से लेकर राज्य स्तर तक होंगे सम्मानित कृषि विभाग के अनुसार इस पुरस्कार योजना के लिए कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन-डेयरी, जैविक खेती और नवाचारी खेती आदि पांच उद्यमों का चयन किया गया है. प्रत्येक गतिविधि वार पंचायत समिति स्तर पर कुल 5 कृषकों का चयन किया जाएगा.
पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से प्रत्येक गतिविधि के लिए 2 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को जिला स्तर पर चयनित किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश के जिलों से चयनित कृषकों में से राज्य स्तर पर प्रथम स्तर पर 5 और द्वितीय स्तर पर 5 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का चयन होगा.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 14:22 IST