Rajasthan

IIM से करना चाहते हैं पढ़ाई, तो पास करनी होगी ये परीक्षा, इस दिन से आवेदन शुरू, जानें तमाम डिटेल 

IIM CAT 2024 Registration Date: अधिकांश लोग ग्रेजुएट करने के बाद MBA की पढ़ाई करते हैं. MBA की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों की पहली पसंद आईआईएम का कॉलेज होता है. इसके लिए CAT की परीक्षा को पास करना होता है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), कलकत्ता ने आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 की नोटिफिकेशन जारी कर दी है. आईआईएम कलकत्ता के आधिकारिक लिंक्डइन अकाउंट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कैट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी.

कैट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त को सुबह 10 बजे शुरू होगी और 13 सितंबर को दोपहर 3 बजे समाप्त होगी. उम्मीदवार जो भी कैट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

IIM CAT 2024 का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारीपंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, IIM कलकत्ता 5 से 24 नवंबर के बीच एडमिट कार्ड जारी करेगा। नवंबर में परीक्षा के बाद, CAT 2024 का परिणाम जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है.

तीन सेशन में होगी कैट की परीक्षाकैट 2024 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जो 24 नवंबर को तीन सेशनों में आयोजित की जाएगी. कैट का आयोजन लगभग 170 परीक्षा शहरों में फैले परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार किसी भी पांच परीक्षा शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा. शहरों की सूची कैट अधिकारियों के विवेक के आधार पर परिवर्तन के अधीन हो सकती है.IIM CAT 2024 Notification

कैट के लिए आवेदन शुल्कएससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1250 रुपये है जबकि अन्य सभी कैटेगरियों के उम्मीदवारों के लिए यह 2500 रुपये है. छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि एक उम्मीदवार को केवल एक बार पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा, चाहे वह कितने भी संस्थानों के लिए आवेदन कर रहा हो. एक बार भुगतान की गई फीस किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जा सकती.

पिछले साल, परीक्षा कैलेंडर 2 अगस्त को जारी किया गया था और परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी. इसके लिए कुल 3.28 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से लगभग 2.88 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

कैट स्कोर के जरिए इन आईआईएम में मिलेगा एडमिशनआईआईएम अहमदाबादआईआईएम अमृतसरआईआईएम बैंगलोरआईआईएम बोधगयाआईआईएम कलकत्ताआईआईएम इंदौरआईआईएम जम्मूआईआईएम काशीपुरआईआईएम कोझीकोडआईआईएम लखनऊआईआईएम मुंबईआईआईएम नागपुरआईआईएम रायपुरआईआईएम रांचीआईआईएम रोहतकआईआईएम संबलपुरआईआईएम शिलांगआईआईएम सिरमौरआईआईएम तिरुचिरापल्लीआईआईएम उदयपुरआईआईएम विशाखापत्तनम

ये भी पढ़ें…राजेन्द्र नगर में 100 से ज्यादा कोचिंग सेंटर, हर गली में 5 से 6 लाइब्रेरी, छात्रों से लेते हैं मोटी फीसनाबार्ड में नौकरी पाने का शानदार अवसर, बस चाहिए होगी ये योग्यता, बेहतरीन है मंथली सैलरी

Tags: Education news, Entrance exams, IIM Ahmedabad

FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 15:43 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj