IND vs SL ODI: टीम में तो आ गए, पर क्या प्लेइंग 11 में चुने जाएंगे रियान पराग, ऋषभ पंत का बाहर रहना भी तय!
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्शन इस बार बेहद चौंकाने वाला रहा. श्रीलंका दौरे के लिए जब भारतीय टीम चुनी गई तो कई तय लग रहे नाम लिस्ट से नदारद हो गए. वहीं, टीम इंडिया में दो ऐसे नए चेहरे चुने गए, जिनके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. ये दो चेहरे रियान पराग और हर्षित राणा हैं. भारत-श्रीलंका सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है. दोनों टीमें पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी. इसके बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू होगी.
रियान पराग असम के पहले क्रिकेटर हैं, जो वनडे टीम में चुने गए हैं. जब जिब्बाब्वे दौरे पर उन्हें पहले दो टी20 मैच के बाद ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया तो लगा कि उनको टीम में दोबारा आने में वक्त लग जाएगा. लेकिन जब वक्त ही फैसला लेने लगे तो फिर किसी बात पर हैरान नहीं होना चाहिए. श्रीलंका दौरे के लिए जब टीम चुनी गई तो अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए और रियान पराग जगह बचाने में कामयाब रहे. रियान को सिर्फ टी20 नहीं, बल्कि वनडे टीम में भी चुना गया. ध्यान रहे इस वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और रवींद्र जडेजा भी जगह नहीं बना सके हैं.
कौन टीम में चुना गया और पीछे छूट गया, इससे आगे निकलकर प्लेइंग इलेवन की बात करते हैं. क्या रियान पराग को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. कम से कम वनडे मैचों में ऐसी संभावना नहीं लगती. अगर भारतीय मैनेजमेंट अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है तो रियान को बेंच पर बैठना होगा. और सिर्फ रियान पराग को ही नहीं, टीम के दुलारे ऋषभ पंत भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे.
किसी भी टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन वो कहलाती है, जो संतुलित हो. संतुलन का सीधा मतलब यह है कि 5 बैटर (विकेटकीपर सहित), 5 बॉलर और एक ऑलराउंडर. अगर एक से अधिक ऑलराउंडर हैं तो टीम की ताकत बढ़ती ही है. अगर हम भारतीय टीम मैनेजमेंट वनडे मुकाबले के लिए इसी पैमाने पर प्लेइंग इलेवन चुनता है तो उसके टॉप-5 बैटर होंगे- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल. छठे नंबर पर ऑलराउंडर आएगा और उसके लिए दो ही दावेदार हैं शिवम दुबे या अक्षर पटेल.
अगर टीम बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे के साथ जाती है तो उनके बाद पांच खिलाड़ी ये हो सकते हैं- अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज. अगर टीम बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ जाती है तो उनके बाद पांच खिलाड़ी ये हो सकते हैं- वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.
स्पष्ट है कि वनडे मुकाबले में बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने पर रियान पराग को इसमें जगह नहीं मिलने वाली. ऋषभ पंत भी बेंच पर ही बैठे नजर आएंगे. सिक्के का दूसरा पहलू यह है कि द्विपक्षीय सीरीज में टीमें हमेशा बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ नहीं उतरती हैं. वे इन सीरीज में अपने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देती हैं या अपने कॉम्बिनेशन में प्रयोग करती हैं. रियान पराग उम्मीद कर रहे होंगे टीम मैनेजमेंट सिक्के के इस दूसरे पहलू के साथ ही चले. इससे संभव है कि उन्हें छठे नंबर पर बैटिंग का मौका मिल जाए. पार्टटाइम बॉलर वे हैं ही और जरूरत पड़ने पर दो-चार ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन (वनडे): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
Tags: India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Riyan parag, Team india
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 13:29 IST