दिल्ली में 5 और कोचिंग सेंटर पर गिरी गाज, 16 कर्मचारियों के बयान दर्ज, राजेंद्र नगर हादसे में कसता जा रहा शिकंजा
दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित ‘राऊज आईएएस स्टडी सर्किल’ के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद पुलिस और एमसीडी का शिकंजा कसता जा रहा है. एमसीडी ने बुधवार को फिर 5 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील किए. उधर, राऊज आईएएस कोचिंग के 16 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए. उनसे पूछा गया कि आखिर हादसे की वजह क्या है. क्या पहले से इसके बारे में कोई जानकारी थी या नहीं.
एमसीडी ने पश्चिम जोन के उत्तम नगर और विकास पुरी इलाके में कोचिंग सेंटरों के 3 बेसमेंट और दक्षिण जोन में कोचिंग सेंटरों के 2 बेसमेंट सील कर दिए हैं. पश्चिम जोन में इंस्टा इन्फोटेक, ब्रिटिश कॉलेज ऑफ लैंग्वेज और लाल बहादुर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पर कार्रवाई की गई है. जबकि दक्षिण जोन द गेट कोच और केम टाइम के बेसमेंट सील किए गए हैं. अलग-अलग जोन में संपत्ति के दुरुपयोग और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के लिए कोचिंग सेंटरों और संपत्ति मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए. इससे पहले 27 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट पर एमसीडी ने ताला लटका दिया था.
एमसीडी के अफसरों से भी पूछताछ होगीउधर, दिल्ली पुलिस ने बताया कि राउज कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. हालांकि, वे अब तक गाद हटाने और पहले कब सफाई की गई, इसके बारे में जरूरी दस्तावेज लेकर नहीं आए हैं. उन्हें फिर से पत्र भेजकर इसके बारे में पूछा जाएगा. ‘राऊज़ आईएएस’ के 16 कर्मचारियों में से एक ‘टेस्ट सीरीज मैनेजर’ ने बुधवार को अपना बयान दर्ज कराया. इन्होंने ही इमारत में पानी घुसने के तुरंत बाद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था.
मैनेजर ने जो बताया…मैनेजर ने कहा, जब बारिश के बाद सड़क जलमग्न हो गई, तब मैं नीचे खड़ा था. एसयूवी के जलमग्न सड़क से गुजरने के बाद दरवाजा टूट गया, जिससे पानी भर गया और बेसमेंट में घुस गया. गली में पानी का जमा होना कोई नई बात नहीं थी, लेकिन उस दिन यह अप्रत्याशित स्थिति थी. हम सभी ने छात्रों को निकालने में मदद की. लेकिन दुर्भाग्य से हम अपने तीन स्टूडेंट्स को नहीं बचा पाए. क्या बेसमेंट में अवैध तरीके से लाइब्रेरी चल रही थी, इसके जवाब में उन्होंने कहा, कर्मचारियों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी. कोचिंग मालिक ने प्रवेश द्वार पर लोहे की प्लेट लगा रखी थीं, ताकि पानी इमारत में प्रवेश न कर सके.जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद रहे कुछ विद्यार्थियों के बयान भी दर्ज किए हैं.
कार चालक की पत्नी ने क्या कहा..उधर, छात्रों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहा. भारी बारिश के बावजूद तमाम छात्र अभी भी कोचिंग सेंटर के बाहर डटे हुए हैं और विरोध जता रहे हैं. उधर, कार चालक मनुज कथूरिया की पत्नी शिमा कथूरिया ने कोर्ट के फैसले पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, जमानत याचिका खारिज होने से हम बहुत निराश हैं. हमें पूरी उम्मीद थी कि मनुज आज रात घर वापस आ जाएंगे लेकिन उन्हें बिना किसी गलती के एक और रात जेल में बितानी होगी. हाई कोर्ट के जज ने एक राहगीर को गिरफ्तार करने की बात तीन बार कही, देर-सबेर हमें न्याय मिलेगा.
Tags: Delhi latest news, Delhi MCD, New Delhi Latest News
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 23:48 IST