Monsoon Likely To Reactivate Over Rajasthan From Next Month – Rajasthan Weather Update: अगले सप्ताह से मानसून के सक्रिय होने के पूरे आसार

मानसून की रफ्तार पर फिलहाल विराम जारी है। आगामी दिनों में मौसमी परिस्थितियां अनुकूल होने से राहत की बूंदें आमजन के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में बरसेगी।
जयपुर। राजस्थान में मानसून की रफ्तार पर फिलहाल विराम जारी है। हालांकि आगामी दिनों में मौसमी परिस्थितियां अनुकूल होने से राहत की बूंदें आमजन के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में बरसेगी।
राजस्थान के बिजलीघरों में गहराया कोयला संकट, गांव-कस्बों में अघोषित कटौती
पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी
इससे पहले लगातार गर्मी और उमस से भाद्रपद मास में हाल बेहाल हैं। पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी है। वहीं बीते 24 घंटे में दिन का सबसे अधिक पारा गंगानगर का 39.4, जैसलमेर का 37, फलौदी का 37.8, जयपुर का पारा 34, बीकानेर का 38, टोंक का 35.1, पाली का 36.7, करौली का 35.1, अजमेर का 32.6, वनस्थली का 34.6, अलवर का 35.8, बूंदी का 34.6, सीकर का 33 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
अफगानिस्तान संकट: आयातकों का माल अटका, ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 300 रुपए तक का इजाफा
रहेगा मौसम शुष्क
मौसम विभाग के मुताबिक एक सितंबर से मानसून सक्रिय होगा लेकिन इससे पहले अगले चार से पांच दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उड़ीसा-झारखंड व अन्य प्रदेशाें के ऊपर बने कम दबाव के कारण वापस बारिश के आसार प्रदेश में बने हैं। सितंबर के दूसरे सप्ताह के बाद से मानसून की विदाई होने के पूरे आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से देश में दक्षिणी पूर्वी इलाकों मानसून सक्रिय है।