पीएम की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां को सता रहा किस चीज का डर? आनन-फानन में हुई मीटिंग
हाइलाइट्स
15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम की सुरक्षा पर चिंता जताई गई.PM की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने पर सहमति बनी.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दो महीने पहले ही तीसरी बाल लोकसभा चुनाव जीतकर देश की सत्ता पर काबिज हुए हैं. लोगों ने बीते 10 साल में उनके काम पर भरोसा जताया है. हालांकि पीएम जिस तेजी से देश के विकास में जुटे हैं, उनकी सुरक्षा को भी उतना ही खतरा बना हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों की माने तो उनकी जान का खतरा है. 15 अगस्त सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में पीएम मोदी की सिक्योरिटी को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा की गई. साथ ही देश की तमाम एजेंसियों को इस संबंध में आगाह और अलर्ट कर दिया गया है.
15 अगस्त की सुरक्षा के संबंध में की गई महत्वपूर्ण बैठक में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर डर जताया गया. कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बड़े खतरे का अलर्ट है. देश के VVIP को जहर से नुकसान पहुचाया जा सकता है. देश की सुरक्षा एजेंसियों ने खुफिया विभाग, उससे जुड़े संबंधित विभागों, सुरक्षा यूनिट्स, तमाम फोर्स को पीएम मोदी की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:- जब बच्चे भुखमरी से मर जाएंगे तो दवाइयां कैसे काम करेंगी… आशा किरण मामले में CMO का सनसनीखेज खुलासा
लाल किले की सुरक्षा…लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था की योजना में स्पॉटर्स (स्नाइपर के सहयोगी) चेहरे की पहचान करने वाली प्रणाली (FRS), CCTV कैमरे और ड्रोन का उपयोग पहले से ही शामिल है. अधिकारी ने आगे बताया कि एफआरएस युक्त कैमरे दिल्ली में चार-पांच वर्षों से इस्तेमाल किए जा रहे हैं और इस वर्ष इनकी संख्या बढ़ाकर 1,000 से अधिक कर दी जाएगी. पुलिस ने बताया कि इस वर्ष ऐप के रूप में एक नया सुरक्षा उपाय भी शामिल किया गया है, जो आयोजन स्थल के आसपास के निवासियों सहित लोगों के सत्यापन के लिए उपयोग किया जाएगा.
Tags: Hindi news, Independence day, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 23:40 IST