Tech

ऐपल यूज़र्स पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा! जारी हुआ अलर्ट, ये काम नहीं किया तो हैक हो जाएगा डिवाइस

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी टीम (CERT-In) ने ऐपल के iPhones, iPads, macOS और watchOS की कई खामियों के बारे में अलर्ट जारी किया है. बताया गया है कि खामियों के कारण कोई भी हमलावर यानी कि हैकर, डिवाइस की सिक्योरिटी के साथ छेड़छाड़ करके उसे तोड़ सकता है, और यूज़र्स की संवेदनशील जानकारी तक पहुंच सकता है.

ऐपल प्रोडक्ट्स में कई ऐसी खामियां बताई गई हैं जो हैकर को संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने, मनमाना कोड डालने, सिक्योरिटी को बायपास करने, सर्विस को बंद करने (डीओएस) का कारण बनने और टारगेट सिस्टम पर स्पूफिंग हमले करने की अनुमति दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कूलर चला कर ये गलती की तो कभी ठंडा नहीं होगा कमरा, बढ़ेगी चिपचिपाहट और उमस

CERT के एडवायजरी के मुताबिक खामियां iOS, iPadOS, साथ ही कुछ macOS वर्जन और ऐपल के Safari वेब ब्राउज़र के पुराने वर्जन पर मौजूद हैं. आइए जानते हैं CERT के मुताबिक ऐपल के कौन से OS वर्जन हैं जो प्रभावित हैं.

17.6 से नीचे के सभी OS वर्जन16.7.9 से नीचे के iPadOS वर्जन14.6 से नीचे के macOS Sonoma वर्जन13.6.8 से पहले के macOS Ventura वर्जन12.7.6 से नीचे के macOS Monterey वर्जन10.6 से नीचे के watchOS वर्जन17.6 से पहले के tvOS वर्जन1.3 से नीचे के visionOS वर्जन.

ये भी पढ़ें- धड़ाम से गिरी Samsung के महंगे वाले फोन की कीमत, अब हुआ खूब सस्ता, खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की

इसके अलावा खामियां 17.6 से कम के सफारी वेब ब्राउज़र वर्जन में भी मौजूद हैं. CERT ने अपने एडवायजरी ने यूज़र्स से इन सुरक्षा जोखिमों को कम करने के लिए ऐपल के बताए गए सभी सॉफ्टवेयर पैच का इस्तेमाल करना जरूरी बताया है.

इसके अलावा ये भी सलाह दी जाती है कि संदिग्ध साइट से किसी भी फाइल को डाउनलोड न करें और सुरक्षित रहने के लिए एंटीवायरस इंस्टॉल करें. सुनिश्चित करें कि आपके ऑनलाइन अकाउंट और स्मार्टफोन के लिए मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें.

Tags: Apple Latest Phone

FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 11:13 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj