स्वर्ग-सी सुंदर इस झील में दफन है जल महल का रहस्य, लोगों की मदद करने के लिए गई थी बनवाई

Man Sagar Lake: पिंक सिटी जयपुर राजस्थान की शान है. यहां के किलों की बनावट, शाही महलों की खूबसूरती और खाना कमाल है. हवा महल और आमेर के किले की तरह इस शहर में एक झील भी है. झील का नाम है मानसागर. अरावली पहाड़ियों के बीच में यह झील बनी है. झील इसलिए खास है क्योंकि इसमें सालों से जल महल का रहस्य छिपा हुआ है. झील के हर कोने से जल महल तैरता हुआ दिखता है.
मान सागर झील का इतिहास मान सागर झील को 18वीं सदी में बनवाया गया था. यह एक आर्टिफिशियल झील है. शहर में पानी की परेशानी को खत्म करने के लिए महाराजा मान सिंह प्रथम ने इसको बनवाया था. मानसून के दौरान सारा पानी झील में इकट्ठा कर लिया जाता था. धीरे-धीरे झील अहम हो गई. महाराजा मान के बाद 18वीं शताब्दी में आमेर के महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने इस झील के बीच में जल महल बनवाया. इस महल में शाही परिवार आराम करते थे. झील 300 एकड़ क्षेत्र में फैली है और 4 मीटर गहरी है.
पानी में छिपा है रहस्य इस झील के पानी में सालों से एक रहस्य छिपा है. जल महल के पांच मंजिलों में से 4 हमेशा पानी में डूबे रहते हैं. कुछ लोग इसे इंजीनियरिंग का कमाल, तो कुछ चमत्कार बताते हैं. पर पानी के अंदर इस महल की नींव कैसे रखी गई, यह जवाब किसी के पास नहीं है. इस महल को लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है.
दिखता है सबसे सुंदर व्यू इस झील से जयपुर का सबसे खूबसूरत नजारा दिखता है. झील के आसपास हरे-भरे पेड़ और बीच में महल. यहां बोटिंग भी कर सकते हैं. यूरोपीय रोलर जैसे 150 करह के पक्षी मान सागर झील पर दिखते हैं. 100 से 200 रुपये में पैडल बोटिंग होती है. शिकारा राइड का किराया 300 रुपये तक होता है. इस जगह पर आपको कई प्रोफेशल फोटोग्राफर भी दिख जाएंगे, जो एक फोटो के हिसाब से चार्ज करते हैं.
क्या है झील देखने का सही समयमान सागर झील सुबह के शांति में और शाम को का कमाल की दिखती है. साल के 12 महीने आप यहां जा सकते हैं. लेकिन मानसून के दौरान यहां पर बेस्ट व्यू दिखता है. जयपुर में सुबह वॉक करने के लिए भी लोग इसी झील के किनारे आते हैं.
कैसे पहुंचे मान सागर झील पहुंचने के लिए जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन सबसे पास है. कई शहरों से जयपुर की सीधी बस भी चलती है. जयपुर पहुंचने के बात आपको लोकल रिक्शा के कई ऑप्शन मिल जाएंगे. मान सागर झील तक जाने के लिए जयपुर में लोकल बस भी चलती है.
कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास. हमारे गांव में-हमारे शहर में. सामाजिक कहानी, लोकल परंपराएं और मंदिरों की कहानी, किसानों की कहानी, अच्छा काम करने वालों कहानी, किसी को रोजगार देने वालों की कहानी. इन कहानियों को सामने लाना, यही है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें व्हाट्सएप करें हमारे नंबर- 08700866366 पर.
Tags: Jaipur news, Local18, Premium Content
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 17:50 IST