राजस्थान वालों हो जाओ अलर्ट, आसमान से आ रही है बड़ी मुसीबत, बहा ले जाएगा सबकुछ, IMD का अलर्ट

हाइलाइट्स
पूर्वी राजस्थान में 13, 14 और 15 अगस्त को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.धौलपुर, जयपुर, करौलीव दौसा में अतिभारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग ने राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. सूबे के करीब 14 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. यही नहीं मौसम विभाग का मानना है कि राजस्थान में करीब 15 अगस्त तक मौसम की स्थिति खराब रह सकती है.
आईएमडी ने जारी किया अलर्टमौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के विभिन्न इलाकों में 13, 14 और 15 अगस्त को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 14 अगस्त तक तूफानी हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है और इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बारिश संबंधित घटनाओं में 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.
पूर्वी राजस्थान के संभागों में अलर्टसवाईमाधोपुर जिले में बांध टूटने से आसपास के गांवों में पानी भर गया है. आईएमडी के मुताबिक 13 अगस्त को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी व अतिभारी बारिश की गतिविधियां अगले 4-5 दिन तक जारी रहने की प्रबल संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान में अभी और बारिशवहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 4-5 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जोधपुर व उदयपुर संभाग में छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट13 अगस्त को बारां, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक में अति भारी बारिश, मेघगर्जन व वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं श्री गंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, झालावाड में भारी बारिश, मेघगर्जन व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं धौलपुर, जयपुर, करौलीव दौसा में अतिभारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Tags: Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 07:14 IST