झुंझुनूं में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित-78th Independence Day was celebrated with great pomp in Jhunjhunu, brave women were honoured, Collector was proud of the district

झुंझुनूं : झुंझुनूं में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने ध्वजारोहण किया. पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद जिला कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण कर मार्च-पास्ट एवं सलामी ली.
एडीएम रामरतन शोकरिया ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा. जिला कलेक्टर ने कहा- मुझे गर्व है कि झुंझुनूं जैसी वीरों की धरती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मौका मिला. यह धरती वीरों की भूमि है. मेरे गर्व की बात है. देश के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी यहां के जवानों ने दी है. उनके बलिदान को कभी नहींं भुलाया जा सकता.
कार्यक्रम में 92 लोगों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. इस दौरान जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा , एडीएम रामरतन सौंकरीया,पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, विशंभर पुनिया,भाजपा नेता बबलू चौधरी,नगर परिषद सभापति नगमा बानो,भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी,भाजपा नेता राजेश बाबल, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक, समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
इससे पहले जिला कलेक्टर ने शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की.जिला स्तरीय समारोह में 4 शहीद वीरांगनाओं सहित कुल 92 लोगों का सम्मान किया जाएगा. समारोह में बगड के हवलदार नरेश कुमार की वीरांगना सुदेश कुमारी, ढाणी बुडका के नायब सुबेदार देवकरण की वीरांगना अन्जु देवी, भैसावता कलां के सिपाही अजय कुमार सिंह की वीरांगना शालू, डूमोली कलां के सिपाही विजेन्द्र सिंह की वीरांगना अंकिता का सम्मान किया गया.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 16:39 IST