शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन, स्कूल बैग में कैची और चाकू मिलने पर होगी कार्रवाई
जयपुर: उदयपुर स्कूल की घटना के बाद शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. इस प्रकार की घटना आगे से न हो इसलिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में कैची, चाकू समेत अन्य नुकीली वस्तुओं पर लगा बैन लगा दिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन भी जारी की है. अब स्कूलों में टीचर्स सभी स्टूडेंट्स का बैग चैक करेंगे. अगर गाइडलाइन के के बाद भी नियमानुसार किसी स्टूडेंट द्वारा लापरवाही की जाती है तो स्कूल द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
विभाग के अनुसार माता पिता स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं इसलिए बच्चों के लिए स्कूल सबसे सुरक्षित स्थान होना चाहिए, जहां स्टूडेंट्स के बीच किसी प्रकार की हिंसा न हो. इसके चलते शिक्षा विभाग ने बच्चों के लिए स्पेशल गाइडलाइन जारी की हैं. जिसके मुताबिक, स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक सूचना लिखी जाएगी और प्रार्थना सभा में भी टीचर्स स्टूडेंट को लगातार यह गाइडलाइन बताएंगे.
बच्चों की होगी निगरानी और काउंसलिंगआपको बता दें शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार अगर बच्चों के बैग में किसी भी तरह का नुकीला या फिर नुकसान करने वाला सामान मिलता है तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा साथ ही स्कूल के टीचर बच्चों पर निगरानी भी रखेंगे.
किसी बच्चे के व्यवहार में अगर हिंसात्मक परिवर्तन दिखाई देता है तो उसकी काउंसलिंग की जाएगी तथा उनके माता-पिता को बच्चे की जानकारी दी जाएगी. गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ टीचर्स ही नहीं माता पिता भी अपने बच्चों के बैग चैक करें कि वह किसी प्रकार की नुकीली चीज़ में तो नहीं रखता है.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 19:56 IST