‘स्त्री 2’ की जारी है ताबड़तोड़ रफ्तार, राजकुमार ने अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम को दी पटखनी, 3 दिन में छापे इतने करोड़
नई दिल्ली. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ की सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ ने रिलीज होते ही बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. पहले ही दिन से फिल्म टिकट खिड़की पर जबरदस्त कमाई कर रही है. ‘स्त्री 2’ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के करियर की सबसे जबरदस्त ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. महज तीन दिनों के अंदर ही फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
‘स्त्री 2’ बॉक्स-ऑफिस पर अक्षय कुमार, तापसी पन्नू की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम-शारवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ से टकराई, लेकिन राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म ने बॉलीवुड के इन धुरंधरों को बॉक्स-ऑफिस पर धूल चटा दी. कमाई के मामले में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्त्री 2’ के आस-पास भी नहीं पहुंच पाई है.
3 दिन की कमाईफिल्म के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही लगभग 24 करोड़ रुपए का बंपर बिजनेस कर लिया था. शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत कर फिल्म ने 3 दिनों में 137.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने शनिवार को 46 करोड़ रुपए की कमाई की जिसके साथ कुल कलेक्शन 137.70 करोड़ पहुंच गया. ‘स्त्री 2’ के इवनिंग शो में 55.72% टिकट बिके थे.
वेदा कलेक्शनअब अगर जॉन अब्राहम और शारवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ की बात करें तो फिल्म को दर्शकों का कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है. फिल्म की कमाई को ‘स्त्री 2’ से टकराने का खामियाजा उठाना पड़ा है. ‘वेदा’ दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर महज 11.60 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है.
सिंगल डिजिट में रही ‘खेल खेल में’ की कमाईवहीं अगर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ की बात करें तो 3 दिन बाद भी फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में ही रही है. तीन दिन में ‘खेल खेल में’ ने महज 9.95 करोड़ रुपए की कमाई की है.
Tags: Akshay kumar, Rajkummar Rao, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 08:24 IST