Weather Update: Heavy rains have stopped in Rajasthan, Meteorological Department has issued rain alert in these districts
जयपुर. राजस्थान में पिछले 15 दिन से हो रही तेज बारिश का दौर अब धीमा हो गया है. रविवार को जयपुर, सीकर, नागौर, चुरु और झुंझुनू जैसे जिलों में बारिश नहीं हुई. यहां दिनभर तेज धूप खिली रही. धूप खिलने से लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे. बारिश की गतिविधियां रुकने के कारण राजस्थान के अधिकांश जिलों में दो दिन में ही तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.
जयपुर का तापमान बढ़ामौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में रविवार को यहां अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दो दिन पहले अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर सहित आसपास के जिलों में अभी मानसून कमजोर पड़ गया. इससे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.
आज हो सकती है हल्की बारिशमौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज रक्षाबंधन के दिन जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ये साफ कर चुका है कि राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में अब बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी.
वहीं पूर्वी राजस्थान के भी ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 24-25 तारीख को कोटा और उदयपुर संभाग में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
एक्टिव मोड पर प्रशासनमौसम विभाग केंद्र के द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन एक्टिव मोड़ पर है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें, तो पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान की कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर में 140 मिमी हुई. साथ ही सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 36.1 डिग्री रहा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 09:52 IST